जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें job card registration kaise kare : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MGNREGA) के तहत 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान किया जाता है। इसके लिए ग्रामीण वयस्क परिवारों को जो काम करने के इच्छुक हो उन्हें जॉब कार्ड जारी किया जाता है। इस जॉब कार्ड को प्राप्त करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होता है। उसके बाद ही जॉब कार्ड मिलता है।
लेकिन अधिकांश लोगों को नहीं मालूम होता कि जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ? जिसके कारण उनका जॉब कार्ड नहीं बन पाता और वे सरकार की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ नहीं उठा पाते। इसलिए यहाँ हम नरेगा जॉब कार्ड पंजीयन करने की पूरी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप बता रहे है। जिससे आप बहुत आसानी से जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे। तो चलिए शुरू करते है।
जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?
- जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। यहाँ से आप नरेगा पंजीयन फॉर्म डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
- प्रिंटेड जॉब कार्ड के अलावा आप सादे कागज में भी आवेदन लिखकर जमा कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म में ग्राम पंचायत, विकासखंड एवं जिला का नाम भरें।
- परिवार के वयस्क सदस्यों क ब्यौरा भी ध्यान से भरें, ताकि उन्हें भी मनरेगा के तहत काम मिल सकें।
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाएं।
- अब पंजीयन फॉर्म के साथ जरुरी सभी दस्तावेज लगाना है। जैसे – आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड, वोटर आईडी या राशन कार्ड, बैंक पासबुक की छायाप्रति।
- अब तैयार किये गए जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म को अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।
- छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच होगी। जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।
जॉब कार्ड बनाने के लिए क्या क्या प्रूफ चाहिए ?
जॉब कार्ड बनाने के लिए आपको प्रूफ देना पड़ेगा कि आप उस ग्राम पंचायत के निवासी है। इसके साथ ही कुछ जरुरी दस्तावेज भी जमा करने होते है। नीचे मान्य किये जाने वाले सभी प्रूफ एवं जॉब कार्ड के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए, उसकी लिस्ट चेक कर सकते है –
- आधार कार्ड।
- पैन कार्ड।
- मतदाता पहचान कार्ड।
- राशन कार्ड।
- बैंक पासबुक।
- पासपोर्ट साइज की फोटो।
जॉब कार्ड कितने दिन में बनता है ?
जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर ग्राम पंचायत में जमा करने के बाद उसे आगे उच्च कार्यालय को भेजा जाता है। इसके बाद छानबीन समिति द्वारा आवेदन की जाँच की जाती है। आवेदन फॉर्म एवं सम्बंधित सभी डॉक्युमेंट्स सही पाए जाने पर 30 दिनों के भीतर जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।
जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने के बाद अगर आप ये जानना चाहते है कि आपका जॉब कार्ड बना है या नहीं तो ऑनलाइन चेक कर सकते है। इसके लिए इसे पढ़ें – जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें ?
सारांश –
जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन करने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करें या यहाँ दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को ध्यान से बिना गलती किये भरें। फिर निर्धारित सभी डॉक्यूमेंट को लगाकर ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपको मनरेगा जॉब कार्ड जारी किया जायेगा।
जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन
जॉब कार्ड रजिस्ट्रेशन कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत आसान तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी ग्रामीण परिवार जो अकुशल कार्य करने के इच्छुक हो वे नरेगा जॉब कार्ड के लिए पंजीयन कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या जॉब कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।
जॉब कार्ड पंजीयन करने की जानकारी सभी लोगों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक ग्रुप में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम नरेगा योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये www.jobcardlist.in धन्यवाद !
Sir hamko job card nahi hai
Job card kha se banega new update