ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024

ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024 NREGA Job Card List Odisha : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mgnrega job card list Odisha ऑनलाइन चेक कैसे करे ? अब ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध करवा दिया गया है। जहाँ मनरेगा जॉब कार्ड से समबन्धित पूरी जानकारी मिलेगा। लेकिन इस वेब पोर्टल की जानकारी हमारे अधिकांश ओडिशा वासियों को नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बताया है कि ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करते है ?

अन्य राज्यों की तरह ओडिशा में भी रोजगार गारंटी योजना लागु है। इससे गरीब मजदुर परिवारों को उनके पंचायत में ही काम मिल रहा है। अगर आप ये जानना चाहते है कि, आपका नाम नई जॉब कार्ड सूची में है या नहीं तो आसानी से पता कर सकते है। इसके साथ ही अपने ग्राम पंचायत की पूरी जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है और जान सकते है कि किन किन लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है और किनका नहीं। तो चलिए शुरू करते है।

mgnrega job card odisha online

जानकारीनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा (job card odisha)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यओड़िशा (odisha)
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभमनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें

Odisha Job Card List ऑनलाइन चेक करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को ओपन करें। इसके बाद गूगल एड्रेस बार में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें। हमने यहाँ आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Odisha को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपना राज्य यानि Odisha को सेलेक्ट करना है।

nrega-job-card-list-odisha

स्टेप-3 जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करें

इसके बाद सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करें। आपको जिस वर्ष का जॉब कार्ड सूची चेक करना है, उस वर्ष को सेलेक्ट कर लें। जैसे – 2024-23 इसके बाद अपना जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम भी सेलेक्ट करें। डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें।

nrega-job-card-list-odisha

स्टेप-4 Job card Register विकल्प को चुनें

अब स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना ओडिशा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखना है, इसलिए यहाँ Job card/Employment Register विकल्प को चुनें।

nrega-job-card-list-odisha

स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा देखें

डिटेल सेलेक्ट करके सबमिट करने के बाद आपने जो ग्राम पंचायत सेलेक्ट किया था, उसकी ओडिशा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम चेक कर सकते हो। इसके साथ ही ये भी पता कर सकते हो कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का नाम जॉब कार्ड सूची में है।

nrega-job-card-list-odisha

सारांश –

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट ओडिशा ऑनलाइन चेक करने के लिए Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद ग्राम पंचायत job card विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने राज्य का नाम चुनना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर रिपोर्ट लिस्ट में Job card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करके मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट Odisha में अपना नाम देख सकते है।

ओडिशा के जिलों की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

1.Angul
2.Boudh (Baudh)
3.Balangir
4.Bargarh
5.Balasore (Baleswar)
6.Bhadrak
7.Cuttack
8.Deogarh (Debagarh)
9.Dhenkanal
10Ganjam
11Gajapati
12Jharsuguda
13Jajpur
14Jagatsinghapur
15Khordha
16Keonjhar (Kendujhar)
17Kalahandi
18Kandhamal
19Koraput
20Kendrapara
21Malkangiri
22Mayurbhanj
23Nabarangpur
24Nuapada
25Nayagarh
26Puri
27Rayagada
28Sambalpur
29Subarnapur (Sonepur)
30Sundargarh

मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें

नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

जॉब कार्ड लिस्ट ओड़िशा से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

01. ओडिशा जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

ओडिशा की जॉब कार्ड धारियों की सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। ये ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट है। वेबसाइट खुल जाने के बाद अपना राज्य का नाम यानि Odisha को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद स्क्रीन पर जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।

02. ओडिशा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर अभी तक आपका जॉब कार्ड नहीं बन पाया है, तो निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते है। इसके लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति भी अटैच करके जमा कर दें। आपके आवेदन को वेरीफाई करके आपको भी जॉब कार्ड जारी जायेगा।

03. अपना जॉब कार्ड का नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन ?

बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनका जॉब कार्ड तो बना है, लेकिन उसका नंबर नहीं मालूम। अपने जॉब कार्ड का नंबर पता करने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट में जाइये और अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला ब्लॉक और पंचायत का नाम भी सेलेक्ट कर लीजिये। इसके बाद जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आपके नाम के सामने जॉब कार्ड नंबर भी दिया रहेगा।

04. मनरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए शिकायत कहाँ करें ?

अगर आपको जॉब कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या हो या इससे समबन्धित कोई सहायता चाहिए, तो ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करें। अगर वहां आपके समस्या का समाधान नहीं होता तब ब्लॉक या जिला कार्यालय में भी जाकर अपनी समस्या बता सकते है।

Odisha Job Card List online check कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया है। अब ओडिशा के कोई भी व्यक्ति घर बैठे जॉब कार्ड सूची निकाल सकते है। अगर लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

ऑनलाइन मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ओडिशा चेक कैसे करे, इसकी जानकारी हमारे सभी ओडिशा वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर जॉब कार्ड से समबन्धित सभी तरह की जानकारी प्रदान किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर jobcardlist.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें