नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ऑनलाइन 2024

नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें 2024 nrega muster roll : यहाँ हम जानेंगे कि अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा मनरेगा मस्टर रोल ऑनलाइन कैसे देखें ? ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत होने वाले कार्य का भुगतान मास्टर रोल के अनुसार किया जाता है। इस मस्टर रोल में किसी जॉब कार्ड धारक का जितने की हाजिरी दर्ज किया जाता है, उसे उतने दिन की ही मजदूरी मिलती है। अगर आप इस मस्टर रोल को चेक करना चाहते है और जानना चाहते है कि आपकी हाजिरी सही भरा गया है या नहीं तब इसे ऑनलाइन चेक कर सकते है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नरेगा योजना को पारदर्शी बनाने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी मौजूद होती है। अन्य जानकारी के अलावा आप मस्टर रोल भी चेक कर सकते है। इसके लिए आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो चलिए आपको स्टेप by स्टेप आसान तरीके से बताते है कि ऑनलाइन नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ?

मनरेगा मस्टर रोल कैसे देखें 2024

स्टेप-1 नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें

नरेगा मस्टर रोल ऑनलाइन देखने के लिए सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा। इसके लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और nrega.nic.in वेब पोर्टल में जाना है। आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अपने राज्य का नाम चुनें

नरेगा वेब पोर्टल खुल जाने के बाद आपको सभी राज्यों का नाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – कोई मध्यप्रदेश से है तब यहाँ Madhya Pradesh को चुनें। अगर आप अन्य किसी राज्य से है तब यहाँ उस राज्य को सेलेक्ट कीजिये।

nrega-muster-roll

स्टेप-3 अपने जिला का नाम चुनें

राज्य सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य के अंतर्गत जितने भी जिले है, उसका नाम खुलेगा। यहाँ आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है।

nrega-muster-roll

स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आपको अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है।

nrega-muster-roll

स्टेप-5 ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।

nrega-muster-roll

स्टेप-6 Muster Roll विकल्प को चुनें

ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग-अलग रिपोर्ट देखने के विकल्प दिखाई देगा। हमें मस्टर रोल देखना है, इसलिए R2. Demand, Allocation & Musteroll सेक्शन में जाना है। इसके बाद यहाँ Muster Roll विकल्प को सेलेक्ट करना है।

nrega-muster-roll

स्टेप-7 कार्य एवं एम एस आर संख्या चुनें

अगले स्टेप में सबसे पहले वित्तीय साल सेलेक्ट करें। इसके बाद Filled Muster Roll को सेलेक्ट करें। फिर कार्य का नाम चुनें जिसका मस्टर रोल आप देखना चाहते है। कार्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद एम एस आर संख्या चुनें जैसे स्क्रीनशॉट में बताया गया है।

nrega-muster-roll

स्टेप-8 नरेगा मस्टर रोल देखें

जैसे ही आप कार्य का नाम एवं एम एस आर संख्या सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर आपको मस्टर रोल दिखाई देगा। इसमें जॉब कार्ड धारक का नाम, कुल हाजिरी, प्रतिदिन मजदूरी, देय राशि, कुल नगद भुगतान आदि विवरण दिया गया है। इस तरह आप बहुत आसानी से किसी भी कार्य का नरेगा मस्टर रोल ऑनलाइन चेक कर सकते है।

नरेगा-मस्टर-रोल-देखें

सारांश –

नरेगा मस्टर रोल देखने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेब पोर्टल में जाना होगा। इसके बाद राज्यों की लिस्ट में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। इसी तरह अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद रिपोर्ट में Muster Roll विकल्प को चुनना है। फिर कार्य का नाम एवं एम एस आर संख्या सेलेक्ट करना है। इसके बाद मनरेगा मस्टर रोल खुल जाएगी। इसमें आप अपना नाम देख सकते हो।

नरेगा मास्टर रोल चेक करने का राज्यवार लिंक

ऊपर हमने एक राज्य मध्यप्रदेश का नरेगा मस्टर रोल देखने की पूरी प्रक्रिया बताया है। ठीक इसी तरह अन्य राज्यों के व्यक्ति भी मस्टर रोल में नाम देख सकते है। नीचे टेबल में हमने राज्य का नाम एवं मास्टर रोल देखने का डायरेक्ट लिंक दिया है। इससे आप सीधे अपने राज्य की वेबसाइट पर जा सकेंगे।

राज्य का नामनरेगा मस्टर रोल देखें
आंध्र प्रदेशक्लिक करें
बिहारक्लिक करें
हरियाणाक्लिक करें
झारखंडक्लिक करें
मध्य प्रदेशक्लिक करें
मेघालयक्लिक करें
ओडिशाक्लिक करें
सिक्कीमक्लिक करें
उत्तर प्रदेशक्लिक करें
अंडमान व निकोबार द्वीप समूहक्लिक करें
गोवाक्लिक करें
चंडिगढ़क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशक्लिक करें
छत्तीसगढ़क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशक्लिक करें
कर्नाटकक्लिक करें
महाराष्ट्रक्लिक करें
मिजोरमक्लिक करें
पंजाबक्लिक करें
तमिलनाडूक्लिक करें
उत्तराखंडक्लिक करें
दादरा और नागर हवेलीक्लिक करें
लक्षद्वीपक्लिक करें
तेलांगनाक्लिक करें
असमक्लिक करें
गुजरातक्लिक करें
जम्मू और कश्मीरक्लिक करें
केरलक्लिक करें
मणिपुरक्लिक करें
नगालैंडक्लिक करें
राजस्थानक्लिक करें
त्रिपुराक्लिक करें
पश्चिम बंगालक्लिक करें
दमन और दीवक्लिक करें
पुडुचेरीक्लिक करें
लद्दाखक्लिक करें

इसे पढ़ें – जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें ऑनलाइन

नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें, इसकी स्टेप by स्टेप सरल जानकारी यहाँ बताया गया है। अब कोई भी जॉब कार्ड धारक घर बैठे ऑनलाइन अपने मोबाइल या कंप्यूटर से मनरेगा मास्टर रोल में अपना नाम एवं अन्य विवरण चेक कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या नरेगा योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

मनरेगा मस्टर रोल ऑनलाइन देखने की जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए अगर आप इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करते है तब अन्य लोगों को भी मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम जॉब कार्ड, नरेगा योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई-नई एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त करना चाहते हो तब गूगल सर्च बॉक्स में jobcardlist.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते हो। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें