गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024

गुजरात नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2024 NREGA Job Card List Gujarat : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mgnrega job card list gujarat ऑनलाइन चेक कैसे करें ? क्या आप जानते है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने मनरेगा (mgnrega) से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवा दिया है। अब कोई भी व्यक्ति अपने ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकता है। लेकिन हमारे गुजरात के अधिकांश लोगों को इस सुविधा की जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। यहाँ हमने महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी योजना के तहत बनने वाले जॉब कार्ड की सूची ऑनलाइन चेक कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी बता रहे है।

Ministry Of Rural Development, Government Of India ने गरीब मजदुर परिवारों को जॉब कार्ड प्रदान किया है जिसके तहत उन्हें उनके ग्राम पंचायत में ही रोजगार मिल रहा है। इससे पलायन की समस्या को काफी हद तक रोका गया है। अगर आप भी अपने ग्राम पंचायत की जॉब कार्ड सूची चेक करना चाहते है तो बहुत आसानी से कर सकते है। सूची चेक करने के लिए आपके पास मोबाइल या कंप्यूटर होना चाहिए और उसमे इंटरनेट डाटा ऑन रहना चाहिए। तो चलिए शुरू करते है।

mgnrega gujarat nrega job card

जानकारीनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात (mgnrega gujarat job card)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यगुजरात (gujarat)
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभनरेगा गुजरात जॉब कार्ड लिस्ट में नाम चेक करना
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करे

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को खोलें। इसके बाद सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके एंटर करें। या यहाँ दिए गए डायरेक्ट लिंक का उपयोग करें। इससे आप सीधे आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Gujarat को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको स्क्रीन पर सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ सेलेक्ट करना है कि आपको किस राज्य की सूची देखना है। हमें गुजरात की जॉब कार्ड सूचि देखना है इसलिए यहाँ Gujarat को सेलेक्ट करें।

nrega-job-card-list-gujarat

स्टेप-3 वर्ष, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करें

अब सबसे पहले आपको ये सेलेक्ट करना है कि आपको किस वर्ष का जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना है। जैसे – 2020-21 या 2024-23 वर्ष सेलेक्ट करने के बाद अपना जिला का नाम चुनें, फिर ब्लॉक का नाम चुनें, उसके बाद अपने ग्राम पंचायत का नाम भी सेलेक्ट कर लें। सभी डिटेल सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed ऑप्शन पर सेलेक्ट करें।

nrega-job-card-list-gujarat

स्टेप-4 Job card Register ऑप्शन को चुनें

अब स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। हमें हरयाणा मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करना है, इसलिए यहाँ Job card/Employment Register विकल्प को चुनें।

nrega-job-card-online

स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट हरियाणा चेक करें

जैसे ही सभी डिटेल्स सेलेक्ट करेंगे, आपके द्वारा चुनें गए ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जायेगा। इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है। इसके साथ ही ये भी देख सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का नाम मनरेगा सूची में है।

नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट-गुजरात

सारांश –

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट गुजरात ऑनलाइन चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद ग्राम पंचायत job card विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने राज्य का नाम चुनना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर रिपोर्ट लिस्ट में Job card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करके मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात में अपना नाम देख सकते है।

गुजरात के जिलों की लिस्ट जिनकी जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

Ahmedabad (अहमदाबाद)Kheda (खेड़ा)
Amreli (अमरेली)Mahisagar (महीसागर)
Anand (आनंद)Mehsana (मेहसाणा)
Aravalli (अरावली)Morbi (मोरबी)
Banaskantha (बनासकांठा)Narmada (नर्मदा)
Bharuch (भरुच)Navsari (नवसारी)
Bhavnagar (भावनगर)Panchmahal (पंचमहल)
Botad (बोटाड)Patan (पाटन)
Chhota Udaipur (छोटा उदयपुर)Porbandar (पोरबंदर)
Dahod (दाहोद)Rajkot (राजकोट)
Dang (डांग)Sabarkantha (साबरकांठा)
Devbhoomi Dwarka (देवभूमि द्वारका)Surat (सूरत)
Gandhinagar (गांधीनगर)Surendranagar (सुरेंद्रनगर)
Gir Somnath (गिर सोमनाथ)Tapi (तापी)
Jamnagar (जामनगर)Vadodara (वड़ोदरा)
Junagadh (जूनागढ़)Valsad (वलसाड)
Kutch (कच्छ)

मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें

नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 गुजरात जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन कैसे निकाले ?

गुजरात जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन निकालने के लिए सबसे पहले ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करना है। इसके बाद report सेक्शन में job cards ऑप्शन को सेलेक्ट करें। अब अपना राज्य का नाम, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत सेलेक्ट करके सबमिट करें। इसके बाद आपके पंचायत की लिस्ट ओपन हो जाएगी।

प्रश्न 02 जॉब कार्ड का नंबर सर्च कैसे करें ऑनलाइन ?

अगर आपको अपना जॉब कार्ड का नंबर नहीं मालुम तो इसे ऑनलाइन निकाल सकते है। इसके लिए nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करके job cards विकल्प को सेलेक्ट करें। फिर अपना राज्य, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद आपके पंचायत की लिस्ट खुल जाएगी। इस लिस्ट में आपका नाम होगा। नाम के आगे आपका जॉब कार्ड संख्या भी लिखा रहेगा।

प्रश्न 03 गुजरात जॉब कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

पात्रता के अनुसार जॉब कार्ड लिस्ट में लगातार अपडेट होते रहते है। जो पात्र है उसका नाम जोड़ दिया जाता है और जो अपात्र है उसका नाम लिस्ट से हटा दिया जाता है। अगर आप पात्र है और आपका जॉब कार्ड नहीं बना है तब ऐसी स्थिति में अपने ग्राम पंचायत में आवेदन जमा कर सकते है।

प्रश्न 04 नरेगा जॉब कार्ड से समबन्धित समस्या के लिए सम्पर्क कहाँ करें ?

अगर आपका जॉब कार्ड नहीं बन रहा है, या आपको पैसा नहीं मिल रहा है या जॉब कार्ड से सम्बंधित अन्य कोई समस्या हो तो अपने ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करें। अगर वहां आपकी समस्या का निदान नहीं होता तब अपने ब्लॉक और जिला कार्यालय में भी सम्बंधित अधिकारी को अपनी समस्या बता सकते है।

Job Card List Gujarat 2024 online check कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर पायेगा। अगर सूची चेक करने में आपको किसी भी तरह की कोई समस्या आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में भी पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट गुजरात चेक कैसे करें, इसकी जानकारी हमारे सभी गुजराती भाइयों के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए आप चाहे तो इस जानकारी को उन्हें शेयर कर सकते है। अगर आप जॉब कार्ड से सम्बंधित लेटेस्ट अपडेट और महत्वपूर्ण सुचना पाना चाहते है तो गूगल पर jobcardlist.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें