जॉब कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन अप्लाई 2024

जॉब कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन अप्लाई job card kaise banaye : मनरेगा के तहत कार्य करने के लिए पात्र एवं अकुशल कार्य करने के इच्छुक लोगों को जॉब कार्ड जारी किया जाता है। अगर आपका जॉब कार्ड अभी तक नहीं बना है तब इसके लिए अप्लाई कर सकते हो। इसके लिए आपको निर्धारित पंजीकरण फॉर्म भरकर एवं दस्तावेज के साथ ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा करना होता है। इसके बाद आपके आवेदन की जाँच उपरांत सही पाए जाने पर आपको 30 दिनों में नरेगा जॉब कार्ड मिल जायेगा।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार, महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत 100 दिनों की रोजगार की गारंटी प्रदान करती है। इस कार्य के लिए प्रतिदिन की मजदूरी तय है, जो लाभार्थी के खाते में सीधे जमा हो जाती है। लेकिन बहुत लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे है क्योंकि उनके पास जॉब कार्ड नहीं है। इसलिए यहाँ हमने बहुत ही आसान तरीके से बता रहे है कि जॉब कार्ड कैसे बनाये ? इसके लिए अप्लाई कैसे करें। तो चलिए शुरू करते है।

job-card-kaise-banaye

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें ?

नरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए निर्धारित आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होता है। इसके साथ ही सभी जरुरी दस्तावेज की फोटोकॉपी लगाने होते है। यहाँ हम अप्लाई करने की पूरी प्रक्रिया बता रहे है। आप पहले इसे ध्यान से पढ़ें, उसके बाद जैसे बताया गया है उस प्रक्रिया का पालन करें –

  • सबसे पहले नरेगा आवेदन फॉर्म प्राप्त करें। आप यहाँ से पीडीऍफ़ में इस पंजीकरण फॉर्म को डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
  • आवेदन फॉर्म मिल जाने के बाद दिनांक, अपने जिला, विकासखंड एवं ग्राम पंचायत का नाम भरें।
  • फिर आवेदक का नाम, पता एवं परिवार के सभी सदस्यों का विवरण भरें।
  • फॉर्म में सभी जानकारी भरने के बाद आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाएं।
  • फॉर्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेज लगा दें। (दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिया गया है)
  • अब तैयार किये गए इस फॉर्म को ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।
  • छानबीन समिति आपके आवेदन की जाँच करेगी। आवेदन सही एवं दस्तावेज पूर्ण पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।
  • आवेदन को ग्राम पंचायत के अलावा आप सीधे विकासखंड कार्यालय में भी जमा कर सकते है।

जॉब कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

मनरेगा जॉब कार्ड बनाने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेज भी लगते है। जिसे आवेदन फॉर्म के साथ जमा करना अनिवार्य है। नीचे लिस्ट में मान्य दस्तावेज की लिस्ट आप देख सकते है –

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • बैंक पासबुक की छायाप्रति।
  • आधार कार्ड नहीं होने पर राशन कार्ड की फोटोकॉपी।
  • वोटर आईडी कार्ड।

जॉब कार्ड बना है या नहीं ऑनलाइन कैसे देखें ?

नरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्लाई करने के बाद छानबीन समिति के द्वारा 30 दिनों में जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है। इसके साथ ही आप ऑनलाइन भी देख सकते हो कि आपका जॉब कार्ड बना है या नहीं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप का पालन करें –

  • सबसे पहले नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in को ओपन करें।
  • इसके बाद Reports सेक्शन में Job Cards विकल्प को चुनें।
  • अपने राज्य का जन्म चुनें।
  • सर्च बॉक्स में वर्ष, जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें।
  • जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखें।
  • इस लिस्ट में आपका नाम है तब आपका जॉब कार्ड बन चुका है।

सारांश –

जॉब कार्ड बनाने के लिए नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in में जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करें या यहाँ दिए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लें। इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को भरें। फिर निर्धारित सभी दस्तावेज लगाकर ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें। आपके आवेदन की जाँच उपरांत आपको मनरेगा जॉब कार्ड जारी किया जायेगा।

मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें

नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

जॉब कार्ड कैसे बनाये, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से यहाँ बताया है। अब कोई भी इच्छुक व्यक्ति बिना कोई परेशानी के अप्लाई कर पायेगा। अगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या नरेगा योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

मनरेगा जॉब कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें, इसकी जानकारी बहुत उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक जैसे सोशल मीडिया में शेयर करने से काफी लोगों को मदद मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम मनरेगा योजना से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक जॉब कार्ड धारी है तो नई – नई जानकारी पाने के लिए गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये jobcardlist.in धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें