नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2024

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें job card download : राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत लाभार्थी को नरेगा जॉब कार्ड जारी किया जाता है। mgnrega के तहत ग्राम पंचायत में किये जा रहे विकास कार्यों में काम पाने के लिए ये जॉब कार्ड आवश्यक है, क्योंकि इसी में कार्यों का विवरण दर्ज किया जाता है। अगर आपका जॉब कार्ड ख़राब हो गया है या कही गुम गया है तो इसकी डुप्लीकेट कार्ड बनवा सकते है। लेकिन तात्कालिक कार्य के लिए आप जॉब कार्ड डाउनलोड भी कर सकते है।

महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना से सम्बंधित सेवाओं के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने आधिकारिक वेब पोर्टल उपलब्ध कराया है। इस वेब पोर्टल पर जॉब कार्ड धारकों की सूची देख सकते है, अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है इसके साथ ही अपना job card download कर सकते है। तो चलिए हम आपको स्टेप by स्टेप और सरल तरीका बताते है कि ऑनलाइन मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें ?

मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें ऑनलाइन ?

स्टेप-1 nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करें

सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र ओपन करेंगे। इसके बाद गूगल सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करेंगे और वेब पोर्टल को ओपन कर लेंगे। आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अपना राज्य (State) का नाम चुनें

अब स्क्रीन पर भारत के सभी राज्यों का नाम खुलेगा। यहाँ आप जिस राज्य से है उस राज्य के नाम को सेलेक्ट करें। जैसे – अगर आप odisha से है तब इसे इसे सेलेक्ट करें। अगर आप बिहार से है तब यहाँ बिहार चुनें।

select-state

स्टेप-3 वर्ष, जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत चुनें

अगले स्टेप में स्क्रीन पर एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें सबसे पहले वित्तीय वर्ष चुनें जैसे – 2024-2024 इसके बाद अपना जिला का नाम सेलेक्ट करें। इसी तरह अपना ब्लॉक का नाम और अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट कर लें। सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें।

select-district-block-panchayat

स्टेप-4 Job card Register को चुनें

अब स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करना है, इसलिए यहाँ Job card/Employment Register विकल्प को चुनें।

nrega-job-card-online

स्टेप-5 जॉब कार्ड संख्या सेलेक्ट करें

जैसे ही विवरण सेलेक्ट करेंगे Proceed करेंगे, स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए ग्राम पंचायत की पूरी जॉब कार्ड धारकों की सूची खुल जायेगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। आपका नाम मिल जाने के बाद नाम के सामने दिए गए जॉब कार्ड संख्या पर क्लिक कीजिये।

select-job-card-number

स्टेप-6 नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करें

जॉब कार्ड नंबर को सेलेक्ट करने के बाद आपका जॉब कार्ड खुल जायेगा। इसमें जॉब कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम, पता के साथ अन्य सभी विवरण मौजूद होगा। इसे डाउनलोड करने के लिए ब्राउज़र मेनू में Print विकल्प को सेलेक्ट करें। इसके बाद Save as PDF विकल्प को सेलेक्ट करके पीडीऍफ़ फॉर्मेट में अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर लीजिये।

जॉब-कार्ड-डाउनलोड

इसी तरह अन्य राज्यों के जॉब कार्ड धारी भी अपना जॉब कार्ड घर बैठे डाउनलोड कर सकते है। बस आपको स्टेप-3 में अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। इसके बाद वर्ष, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत चुनना है। फिर लिस्ट में अपना नाम खोजकर जॉब कार्ड नंबर पर क्लिक करना है। इसके बाद ब्राउज़र मेनू में Print विकल्प के द्वारा अपना मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

सारांश –

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने के लिए Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद ग्राम पंचायत job card विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने राज्य का नाम चुनना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर रिपोर्ट लिस्ट में Job card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करना है। इसके बाद जॉब कार्ड नंबर को चुनें। अब जॉब कार्ड स्क्रीन में खुल जायेगा। यहाँ अपना job card download कर सकते है।

राज्यों का नाम जहाँ जॉब कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा उपलब्ध है –

नीचे टेबल में हमने उन सभी राज्यों का नाम दिया है जहाँ के जॉब कार्ड धारक ऑनलाइन अपना जॉब कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे –

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Odisha (उड़ीसा)
Assam (असम)Punjab (पंजाब)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Rajasthan (राजस्थान)
Bihar (बिहार)Sikkim (सिक्किम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Gujarat (गुजरात)Tripura (त्रिपुरा)
Haryana (हरियाणा)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Jharkhand (झारखंड)Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)
Kerla (केरल)Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)
Karnataka (कर्नाटक)Daman & Diu (दमन और दिउ)
Maharashtra (महाराष्ट्र)Goa (गोवा)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Lakshadweep (लक्षद्वीप)
Manipur (मणिपुर)Puducherry (पुडुचेरी)
Meghalaya (मेघालय)Chandigarh (चंडीगढ़)
Mizoram (मिजोरम)Telangana (तेलंगाना)
Nagaland (नागालैंड)Ladhakh (लद्दाख)

मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें

नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

मनरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीका यहाँ बताया गया है। अब भारत के सभी राज्यों के जॉब कार्ड धारी घर बैठे ऑनलाइन अपना job card download कर सकेंगे। अगर इसमें आपको कोई परेशानी आये या जॉब कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड करने की जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस पोस्ट को उन्हें व्हाट्सएप्प पर शेयर अवश्य करें। इस वेबसाइट पर जॉब कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान किया जाता है। अगर आप ऐसे ही नई नई जानकारी प्रतिदिन पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में jobcardlist.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें