Job Card List » नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट » मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023

मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023 NREGA Job Card List MP : इस पोस्ट में हम जानेंगे कि mgnrega job card list madhya pradesh ऑनलाइन चेक कैसे करे ? अब एमपी के कोई भी व्यक्ति मनरेगा (mgnrega) सूची ऑनलाइन देख सकता है। पहले ये संभव नहीं था लेकिन अब ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा ऑफिसियल वेब पोर्टल उपलब्ध करवा दिया गया है। जहाँ जॉब कार्ड से समबन्धित पूरी जानकारी मिलेगा। लेकिन इस वेब पोर्टल की जानकारी हमारे अधिकांश एमपी वासियों को नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए हमने यहाँ स्टेप by स्टेप सरल तरीके से बताया है कि ऑनलाइन जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करते है ?

अन्य राज्यों की तरह मध्यप्रदेश में भी रोजगार गारंटी योजना लागु है। इससे गरीब मजदुर परिवारों को उनके पंचायत में ही काम मिल रहा है। अगर आप ये जानना चाहते है कि आपका नाम नई जॉब कार्ड सूची में है या नहीं तो आसानी से पता कर सकते है। इसके साथ ही अपने ग्राम पंचायत की पूरी जॉब कार्ड लिस्ट चेक कर सकते है और जान सकते है कि किन किन लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है और किनका नहीं। तो चलिए शुरू करते है।

MGNREGA mp NREGA Job Card

जानकारीनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट एमपी (mgnrega mp job card)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यमध्य प्रदेश (madhya pradesh)
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभनरेगा जॉब कार्ड मध्य प्रदेश में नाम चेक करना
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश ऑनलाइन चेक कैसे करे ?

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करे

अपने मोबाइल या कंप्यूटर में कोई भी इंटरनेट वेब ब्राउज़र को ओपन करें। इसके बाद गूगल एड्रेस बार में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें। हमने यहाँ आपकी सुविधा के लिए इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट को ओपन कर सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 Madhya Pradesh को सेलेक्ट करें

अगले स्टेप में आपको भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की लिस्ट दिखाई देगा। इसमें आपको अपना राज्य यानि madhya pradesh को सेलेक्ट करना है।

job-card-list-madhya-pradesh

स्टेप-3 जिला, ब्लॉक और पंचायत सेलेक्ट करें

इसके बाद सबसे पहले वर्ष सेलेक्ट करें। आपको जिस वर्ष का जॉब कार्ड सूची चेक करना है उस वर्ष को सेलेक्ट कर लें। जैसे – 2023-23 इसके बाद अपना जिला का नाम, ब्लॉक का नाम और ग्राम पंचायत का नाम भी सेलेक्ट करें। डिटेल्स सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें।

job-card-list-madhya-pradesh

स्टेप-4 Job card Register विकल्प को चुनें

अब स्क्रीन पर नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित रिपोर्ट चेक करने का बहुत से विकल्प दिखाई देंगे। हमें अपना मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखना है, इसलिए यहाँ Job card/Employment Register विकल्प को चुनें।

nrega-job-card-online

स्टेप-5 मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट MP चेक करें

डिटेल सेलेक्ट करके सबमिट करने के बाद आपने जो ग्राम पंचायत सेलेक्ट किया था उसकी नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इसमें अपना नाम चेक कर सकते हो। इसके साथ ही ये भी पता कर सकते हो कि आपके ग्राम पंचायत में कितने लोगों का नाम जॉब कार्ड सूची में है।

नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट-मध्यप्रदेश

Madhya Pradesh NREGA Job Card List Check Video

Job card list mp ऑनलाइन चेक कैसे करते है इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से इस वीडियो में भी बताया गया है। नई जॉब कार्ड धारकों की सूची में नाम चेक करने के लिए इस वीडियो को भी जरूर देखें, जिससे लिस्ट देखने की प्रक्रिया हम अच्छे से समझ आ सकें।

सारांश –

नरेगा जॉब कार्ड की लिस्ट मध्य प्रदेश ऑनलाइन चेक करने के लिए Ministry Of Rural Development, Government Of India की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। इसके बाद ग्राम पंचायत job card विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर अपने राज्य का नाम चुनना है। इसके बाद अपने जिला, ब्लॉक और ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। फिर रिपोर्ट लिस्ट में Job card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करके मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्य प्रदेश में अपना नाम देख सकते है।

मध्यप्रदेश के जिलों की लिस्ट जिनका जॉब कार्ड सूची ऑनलाइन उपलब्ध है –

AgarMalwa (आगर मालवा)Khargone (खरगौन)
Alirajpur (अलीराजपुर)Mandla (मंडला)
Anuppur (अनूपपुर)Mandsaur (मंदसौर)
Ashok Nagar (अशोकनगर)Morena (मुरैना)
Balaghat (बालाघाट)Narsinghpur (नरसिंहपुर)
Barwani (बड़वानी)Neemuch (नीमच)
Betul (बैतूल)Niwari (निवाड़ी)
Bhind (भिण्‍ड)Panna (पन्ना)
Bhopal (भोपाल)Raisen (रायसेन)
Burhanpur (बुरहानपुर)Rajgarh (राजगढ़)
Chhatarpur (छतरपुर)Ratlam (रतलाम)
Chhindwara (छिंदवाड़ा)Rewa (रीवा)
Damoh (दमोह)Sagar (सागर)
Datia (दतिया)Satna (सतना)
Dewas (देवास)Sehore (सीहोर)
Dhar (धार)Seoni (सिवनी)
Dindori (डिंडौरी)Shahdol (शहडोल)
Guna (गुना)Shajapur (शाजापुर)
Gwalior (ग्वालियर)Sheopur (श्योपुर)
Harda (हरदा)Shivpuri (शिवपुरी)
Hoshangabad (होशंगाबाद)Sidhi (सीधी)
Indore (इंदौर)Singrouli (सिंगरौली)
Jabalpur (जबलपुर)Tikamgarh (टीकमगढ़)
Jhabua (झाबुआ)Ujjain (उज्जैन)
Katni (कटनी)Umaria (उमरिया)
Khandwa (खण्‍डवा)Vidisha (विदिशा)

मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें

नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

जॉब कार्ड लिस्ट एमपी से सम्बंधित प्रश्न (FAQs)

प्रश्न 01 एमपी जॉब कार्ड धारकों की सूची ऑनलाइन चेक कैसे करें ?

एमपी की जॉब कार्ड धारियों की सूची ऑनलाइन चेक करने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करें। ये ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट है। वेबसाइट खुल जाने के बाद अपना राज्य का नाम यानि madhya pradesh को सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम चुनें। इसके बाद स्क्रीन पर जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी।

प्रश्न 02 अपना जॉब कार्ड का नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन ?

बहुत से लोग ऐसे भी होंगे जिनका जॉब कार्ड तो बना है लेकिन उसका नंबर नहीं मालूम। अपने जॉब कार्ड का नंबर पता करने के लिए nrega.nic.in वेबसाइट में जाइये और अपना राज्य का नाम सेलेक्ट करें। फिर अपना जिला ब्लॉक और पंचायत का नाम भी सेलेक्ट कर लीजिये। इसके बाद जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। यहाँ आपके नाम के सामने जॉब कार्ड नंबर भी दिया रहेगा।

प्रश्न 03 मध्यप्रदेश जॉब कार्ड बनवाने के लिए आवेदन कैसे करें ?

अगर अभी तक आपका जॉब कार्ड नहीं बन पाया है तो निर्धारित प्रारूप में आवेदन जमा कर सकते है। इसके लिए ग्राम पंचायत कार्यालय में जाना होगा। उसके बाद आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज जैसे – आधार कार्ड, राशन कार्ड, फोटो, बैंक पासबुक की छायाप्रति भी अटैच करके जमा कर दें। आपके आवेदन को वेरीफाई करके आपको भी जॉब कार्ड जारी जायेगा।

प्रश्न 04 जॉब कार्ड से सम्बंधित समस्या के लिए शिकायत कहाँ करें ?

अगर आपको जॉब कार्ड से सम्बंधित कोई समस्या हो या इससे समबन्धित कोई सहायता चाहिए तो ग्राम पंचायत कार्यालय में संपर्क करें। अगर वहां आपके समस्या का समाधान नहीं होता तब ब्लॉक या जिला कार्यालय में भी जाकर अपनी समस्या बता सकते है।

Job Card List MP 2023 online check कैसे करें इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल भाषा में यहाँ बताया है। अब मध्यप्रदेश के कोई भी व्यक्ति घर बैठे जॉब कार्ड सूची निकाल सकते है। अगर लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

ऑनलाइन नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश चेक कैसे करे, इसकी जानकारी हमारे सभी एमपी वासियों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर जॉब कार्ड से समबन्धित सभी तरह की जानकारी प्रदान किया जाता है। आप चाहे तो गूगल पर jobcardlist.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। धन्यवाद !

हमारे ऑफिसियल व्हाट्सएप्प चैनल को फॉलो करें 👉🏿 Follow Now
Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

2 thoughts on “मध्य प्रदेश नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक कैसे करें 2023”

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें