जॉब कार्ड क्या है इसे कैसे प्राप्त किया जाता है : महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत बनने वाले जॉब कार्ड की जानकारी अधिकांश लोगों को नहीं है। इसलिए अभी भी कई लोग इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है और अपने पंचायत स्तर में ही रोजगार पाना चाहते है, तो जॉब कार्ड के बारे में जानकारी आपको जरूर होनी चाहिए।
ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की एक बहुत बड़ी योजना है – मनरेगा। इस योजना का उद्देश्य ग्रामीण विकास एवं अकुशल मजदुर की आर्थिक स्तर बढ़ाना है। इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए बहुत बड़ी धनराशि बजट में शामिल किया जाता है। लेकिन आज भी बहुत लोग इस योजना के बारे में नहीं जानते है। इसलिए यहाँ हम इसकी पूरी जानकारी प्रदान पूरी जानकारी है। तो चलिए सबसे पहले जानते है कि जॉब कार्ड क्या है ?
जॉब कार्ड क्या है ?
जॉब कार्ड महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा / MGNREGA) के तहत बनने वाला कार्ड है, जिसके द्वारा प्रत्येक वित्तीय वर्ष में किसी भी अकुशल मजदूरी करने के लिए तैयार ग्रामीण परिवार के वयस्क सदस्यों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराती है। पंचायत स्तर पर मनरेगा योजना के अंतर्गत होने वाले कार्यों में काम करने या काम मांगने के लिए जॉब कार्ड होना आवश्यक है।
जॉब कार्ड लोगों को काम करने की अधिकार का गारंटी प्रदान करती है। नरेगा अंतर्गत होने वाले कार्यों में जो परिवार शामिल होता है, उसका विवरण जॉब कार्ड नंबर में अंकित होता है। यानि उसने किस कार्य में कितने दिन काम किये है, उसकी कुल मजदूरी कितनी मिलेगी इसकी पूरी डिटेल्स उनके जॉब कार्ड में दर्ज किये जाते है।
जॉब कार्ड कैसे प्राप्त किया जाता है ?
जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए अपने पंचायत कार्यालय में जाकर आवेदन देना होता है। आवेदन आप सादे कागज में लिखकर भी जमा कर सकते है। इसके बाद आवेदन की जाँच उपरान्त आवेदक को जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है। जॉब कार्ड प्राप्त करने के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगते है उसकी लिस्ट नीचे देख सकते है –
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो।
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
- बैंक पासबुक की छायाप्रति।
- आधार कार्ड नहीं होने पर राशन कार्ड की फोटोकॉपी।
- वोटर आईडी कार्ड।
जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
- सबसे पहले सादे कागज में या निर्धारित प्रारूप में जॉब कार्ड आवेदन फॉर्म को भरें।
- जॉब कार्ड हेतु पंजीकरण फॉर्म यहाँ से भी डाउनलोड कर सकते है – यहाँ क्लिक करें
- फॉर्म में आवेदक का नाम एवं परिवार के सदस्यों की जानकारी दें।
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को भरकर नीचे अपना हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान लगाए।
- अब सभी जरुरी दस्तावेज की छायाप्रति आवेदन फॉर्म के साथ लगाएं।
- तैयार किये गए जॉब कार्ड प्राप्त करने की आवेदन फॉर्म को अपने पंचायत कार्यालय में जमा कर दें।
- छानबीन समिति आपके आवेदन की जाँच करेगी। आवेदन सही एवं दस्तावेज पूर्ण पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड मिल जायेगा।
इसे पढ़ें – जॉब कार्ड में अपना नाम कैसे चेक करें
जॉब कार्ड क्या है इसे कैसे प्राप्त किया जाता है, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति बहुत आसानी से मनरेगा जॉब कार्ड बनवा पायेगा। अगर इसमें आपको किसी भी की परेशानी आये या जॉब कार्ड से सम्बंधित आपके मन में कोई अन्य सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम आपको बहुत जल्दी रिप्लाई करेंगे।
जॉब कार्ड की जानकारी सभी लोगों के लिए उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम नरेगा जॉब कार्ड से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई – नई जानकारी सबसे पहले पाना चाहते है, तो गूगल सर्च बॉक्स में सर्च कीजिये www.jobcardlist.in धन्यवाद !