नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 में नाम देखें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 nrega job card list : यहाँ हम जानेंगे कि मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ? महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्ड प्रदान किया है। किसी ग्राम पंचायत में कितने लोगों को ये जॉब कार्ड जारी किया गया है उसकी लिस्ट ऑनलाइन उपलब्ध होती है। कोई भी व्यक्ति अपने पंचायत की जॉब कार्ड सूची में नाम चेक कर सकता है। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने से इस महत्वपूर्ण सुविधा का लाभ नहीं पाते है।

मनरेगा (MGNREGA) के तहत जारी किये जाने वाले जॉब कार्ड धारकों की लिस्ट ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट में उपलब्ध होती है। इस लिस्ट से आप पता कर सकते है कि आपके ग्राम पंचायत में किन-किन लोगों का जॉब कार्ड बना हुआ है। इसके लिए आपको निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होता है। तो चलिए इस पोस्ट में आपको आसान तरीके से बताते है कि मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें ?

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम कैसे देखें ?

स्टेप-1 नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें

नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करने के लिए अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट वेब ब्राउज़र खोलें और गूगल सर्च बॉक्स में nrega.nic.in टाइप करके सर्च करें। या आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक भी यहाँ दे दिया है। इसके द्वारा आप सीधे नरेगा वेबसाइट में जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अपने राज्य का नाम चुनें

अगले स्टेप में आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम यानि जिस राज्य का nrega job card list check करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें। जैसे – उदाहरण के लिए कोई बिहार से है तब यहाँ Bihar सेलेक्ट करेंगे। अगर आप अन्य राज्य से है तब उसका नाम यहाँ चुनें।

nrega-job-card-list

स्टेप-3 अपने जिला, ब्लॉक एवं पंचायत का नाम चुनें

अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें आपको सबसे पहले Financial Year में 2024-2024 सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपने जिला का नाम, अपने ब्लॉक का नाम एवं अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। सभी विवरण सेलेक्ट करने के बाद नीचे Proceed बटन पर क्लिक करें।

nrega-job-card-list

स्टेप-4 Job Card/Employment Register को चुनें

अगले स्टेप में जॉब कार्ड से सम्बंधित जानकारी चेक करने का अलग – अलग विकल्प दिखाई देंगे। हमें ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड में अपना नाम देखना है इसलिए यहाँ Job Card Related Report वाले बॉक्स में Job Card/Employment Register विकल्प को सेलेक्ट करना है।

nrega-job-card-list-new

स्टेप-5 नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम देखें

जैसे ही सर्च बॉक्स में विवरण सेलेक्ट करके Proceed करेंगे, स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत की नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट खुल जाएगी। इसमें क्रमांक, जॉब कार्ड नंबर एवं जॉब कार्ड धारक का नाम होगा। इस लिस्ट में आप अपना नाम चेक कर सकते है। लिस्ट बहुत बड़ी होगी इसलिए पूरी लिस्ट को चेक करें।

नरेगा-जॉब-कार्ड-लिस्ट

सारांश –

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2024 में अपना नाम चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाना है। इसके बाद Reports सेक्शन में Job Cards विकल्प को सेलेक्ट करना है। फिर सभी राज्यों का नाम खुलेगा, इसमें अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। राज्य सेलेक्ट करने के बाद एक सर्च बॉक्स खुलेगा। इसमें फाइनेंसियल ईयर, जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करके Proceed बटन पर क्लिक करना है। जैसे ही प्रोसीड करेंगे, स्क्रीन पर आपके ग्राम पंचायत की nrega job card list खुल जाएगी। इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते है।

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट चेक करने का राज्यवार लिंक

भारत के सभी राज्यों का यानि आल इंडिया नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें, इसकी जानकारी नीचे टेबल में हमने बताया है। आप जिस भी राज्य से उस राज्य के सामने दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें। उसमें आपको मनेरगा जॉब कार्ड लिस्ट देखने का सरल तरीका बताया गया है।

राज्य का नामजॉब कार्ड धारकों की सूची
Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Assam (असम)यहाँ क्लिक करें
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Bihar (बिहार)यहाँ क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)यहाँ क्लिक करें
Delhi (दिल्ली)
Gujarat (गुजरात)यहाँ क्लिक करें
Goa (गोवा)
Haryana (हरियाणा)यहाँ क्लिक करें
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)
Jharkhand (झारखंड)यहाँ क्लिक करें
Kerla (केरल)यहाँ क्लिक करें
Karnataka (कर्नाटक)यहाँ क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र)यहाँ क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Manipur (मणिपुर)
Meghalaya (मेघालय)
Mizoram (मिजोरम)
Nagaland (नागालैंड)
Odisha (उड़ीसा)
Punjab (पंजाब)यहाँ क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान)यहाँ क्लिक करें
Sikkim (सिक्किम)
Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Telangana (तेलंगाना)
Tripura (त्रिपुरा)
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)यहाँ क्लिक करें
Uttrakhand (उत्तराखंड)
West Bengal (पश्चिम बंगाल)

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें, इसकी स्टेप by स्टेप बहुत ही सरल तरीका यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से nrega job card list में अपना नाम देख पायेगा। अगर लिस्ट चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या नरेगा योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

NREGA job card list online check करने की जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। अगर इस जानकारी को आप व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर करते है तब काफी लोगों को मदद मिलेगी। इस वेबसाइट पर हम नरेगा योजना से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आपको ऐसे ही नई नई जानकारी और चाहिए तब गूगल सर्च बॉक्स में jobcardlist.in सर्च करके इस वेबसाइट में आ सकते है। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें