नरेगा मिसटोल 2024 ऑनलाइन यहाँ देखें

नरेगा मिसटोल 2024 : यहाँ हम जानेंगे कि मनरेगा योजना के तहत मनरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें ? ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा महात्मा गाँधी रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्ड धारकों को 100 दिन का रोजगार प्रदान किया जाता है। मनरेगा के तहत किये गए कार्यों का भुगतान सीधे बैंक अकाउंट में जमा जाता है। इसका विवरण ऑनलाइन उपलब्ध भी कराया जाता है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर के द्वारा नरेगा मिसटोल में नाम ऑनलाइन चेक कर सकते है।

ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने मनरेगा सम्बंधित विवरण एवं अन्य जानकारियां ऑनलाइन उपलब्ध कराने के लिए ऑफिसियल वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति घर बैठे मनरेगा से सम्बंधित जानकारी प्राप्त कर सकता है। जैसे – नरेगा मिसटोल। इसके लिए वेब पोर्टल पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो चलिए आपको स्टेप by स्टेप और सरल तरीके से बताते है कि ऑनलाइन नरेगा मिसटोल 2024 कैसे देखें ?

नरेगा मिसटोल 2024 ऑनलाइन कैसे देखें ?

स्टेप-1 नरेगा वेब पोर्टल को ओपन करें

नरेगा मिसटोल ऑनलाइन चेक करने के लिए हमें ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in में जाना होगा। इस वेबसाइट का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अपने राज्य का नाम चुनें

नरेगा वेब पोर्टल खुल जाने के बाद स्क्रीन पर आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आपको अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – कोई राजस्थान से है तब यहाँ Rajasthan को सेलेक्ट करें। अगर आप अन्य किसी राज्य से है तब यहाँ उस राज्य का नाम चुनें।

nrega-mistol

स्टेप-3 अपने जिला का नाम चुनें

राज्य का नाम सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य के अंतर्गत आने वाले सभी जिलों की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने जिले का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – अलवर। अगर आप अन्य किसी जिले से है तब उसका नाम यहाँ चुनें।

nrega-mistol

स्टेप-4 अपने ब्लॉक का नाम चुनें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी ब्लॉक की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने ब्लॉक का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – bahrod अगर आप अन्य किसी ब्लॉक से है तब उसका नाम चुनें।

nrega-mistol

स्टेप-5 अपने ग्राम पंचायत का नाम चुनें

ब्लॉक सेलेक्ट करने के बाद उस ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। जैसे – कांकरदोपा। अगर आप अन्य किसी पंचायत से है तब उसका नाम चुनें।

nrega-mistol

स्टेप-6 Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को चुनें

अपना ग्राम पंचायत सेलेक्ट करने के बाद स्क्रीन पर आपको अलग – अलग रिपोर्ट देखने का ऑप्शन दिखाई देगा। हमें नरेगा मिसटोल देखना है इसलिए यहाँ R3. Work वाले बॉक्स में जाना है और इसमें दिए गए Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

nrega-mistol

स्टेप-7 नरेगा मिसटोल देखें

जैसे ही आप Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को सेलेक्ट करेंगे, आपके ग्राम पंचायत की नरेगा मिसटोल खुल जाएगी। यहाँ आप सभी जॉब कार्ड धारकों का नाम, उनके द्वारा किये गए कार्य का नाम के साथ अन्य विवरण चेक कर सकते है। आपको किस कार्य के लिए कितना पेमेंट मिला है, ये चेक करने के लिए कार्य के नाम को सेलेक्ट करें।

नरेगा-मिसटोल

स्टेप-8 प्रतिदिन मजदूरी, कुल उपस्थिति एवं पेमेंट विवरण देखें

जैसे ही मनरेगा कार्य को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उसका पूरा विवरण खुल जायेगा। जैसे – उस कार्य के लिए आपको प्रतिदिन मजदूरी कितना मिला है, आपकी कुल उपस्थिति कितनी है एवं आपको कुल कितना पेमेंट मिला है।

नरेगा-मिसटोल

सारांश –

नरेगा मिसटोल 2024 ऑनलाइन देखने के लिए नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें। इसके बाद अपना राज्य का नाम, जिला का नाम, ब्लॉक का नाम एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें। इसके बाद Work रिपोर्ट में Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को सेलेक्ट करना है। इसके बाद स्क्रीन पर उस ग्राम पंचायत की नरेगा मिसटोल खुल जाएगी।

नरेगा मिसटोल चेक करने का राज्यवार लिंक

ऊपर हमने एक राज्य राजस्थान का नरेगा मिसटोल में नाम देखने की जानकारी बताया है। ठीक उसी प्रक्रिया का पालन करके अन्य राज्यों का भी देखा सकता है। नीचे टेबल में हमने राज्य के अनुसार नरेगा मिसटोल देखने का लिंक दे दिया है। आप अपने राज्य के नाम को खोजकर दिए गए लिंक को सेलेक्ट करें।

राज्य का नामनरेगा मिसटोल देखें
आंध्र प्रदेशक्लिक करें
बिहारक्लिक करें
हरियाणाक्लिक करें
झारखंडक्लिक करें
मध्य प्रदेशक्लिक करें
मेघालयक्लिक करें
ओडिशाक्लिक करें
सिक्कीमक्लिक करें
उत्तर प्रदेशक्लिक करें
अंडमान व नोकोबार द्वीप समूहक्लिक करें
गोवाक्लिक करें
चंडिगढ़क्लिक करें
अरुणाचल प्रदेशक्लिक करें
छत्तीसगढ़क्लिक करें
हिमाचल प्रदेशक्लिक करें
कर्नाटकक्लिक करें
महाराष्ट्रक्लिक करें
मिजोरमक्लिक करें
पंजाबक्लिक करें
तमिलनाडूक्लिक करें
उत्तराखंडक्लिक करें
दादरा और नागर हवेलीक्लिक करें
लक्षद्वीपक्लिक करें
तेलांगनाक्लिक करें
असमक्लिक करें
गुजरातक्लिक करें
जम्मू और कश्मीरक्लिक करें
केरलक्लिक करें
मणिपुरक्लिक करें
नगालैंडक्लिक करें
राजस्थानक्लिक करें
त्रिपुराक्लिक करें
पश्चिम बंगालक्लिक करें
दमन और दीवक्लिक करें
पुडुचेरीक्लिक करें
लद्दाखक्लिक करें

जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें ऑनलाइन

नरेगा ग्राम पंचायत List 2024 यहाँ देखें

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें

नरेगा आवेदन फॉर्म 2024 ऑनलाइन पंजीकरण

जॉब कार्ड धारकों की सूची 2024 आल इंडिया

नरेगा मिसटोल ऑनलाइन कैसे देखें, इसकी पूरी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीके से यहाँ बताया गया है। अब कोई भी व्यक्ति घर बैठे अपने मोबाइल या कंप्यूटर से मनरेगा पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकता है। अगर इसमें आपको किसी तरह की कोई परेशानी आये या मनरेगा योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नरेगा मिसटोल मे नाम देखने की जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक में शेयर जरूर करें। इस वेबसाइट पर हम नरेगा योजना से सम्बंधित ऐसे ही उपयोगी जानकारी प्रदान करते है। अगर आप ऐसे ही नई-नई जानकारी पाना चाहते है तो गूगल सर्च बॉक्स में jobcardlist.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते हो। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें