नरेगा आवेदन फॉर्म : यहाँ जानेंगे कि नरेगा जॉब कार्ड योजना हेतु पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ? nrega के तहत ग्राम पंचायत स्तर में बहुत से विकास कार्य किये जाते है। जैसे – सड़क निर्माण, तालाब गहरीकरण आदि। इस कार्य में अपना योगदान देने यानि काम में शामिल होने के लिए जॉब कार्ड की जरुरत होती है। अगर आपके पास नहीं है तब नरेगा आवेदन फॉर्म को भरकर पंजीकरण के लिए देना होता है। आप नरेगा का ये आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।
राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्ड वितरित किया जाता है। जॉब कार्ड पाने के लिए आपको नरेगा आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होता है। ये फॉर्म आप घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण आवेदन फॉर्म के लिए परेशान होते रहते है। इसलिए यहाँ हमने इस पंजीकरण फॉर्म का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इससे आप सिर्फ एक क्लिक में इस फॉर्म को प्राप्त कर सकेंगे।
- नरेगा ग्राम पंचायत List 2023 यहाँ देखें
- नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें
- नरेगा में हाजिरी कैसे चेक करें ऑनलाइन 2023
- नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ऑनलाइन 2023
- जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले ऑनलाइन 2023
- नरेगा जॉब कार्ड डाउनलोड कैसे करें 2023
- नरेगा का पैसा कब आएगा कैसे चेक करें 2023
- जॉब कार्ड कैसे बनाये ऑनलाइन अप्लाई 2023
नरेगा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन 2023
योजना का नाम | महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा) |
फॉर्म का नाम | नरेगा आवेदन फॉर्म |
वर्ष | 2022 |
फॉर्म टाइप | पीडीऍफ़ |
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म हिंदी | यहाँ क्लिक करें |
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म इंग्लिश | यहाँ क्लिक करें |
जॉब कार्ड धारकों की सूची | यहाँ देखें |
आधिकारिक वेबसाइट | nrega.nic.in |
नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?
नरेगा जॉब कार्ड फॉर्म प्राप्त करने के बाद आप बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें –
- सबसे पहले नरेगा आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास रखें। आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
- अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है।
- आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
- फिर सदस्यों का पूरा विवरण भरें।
- फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करें।
- अब इस फॉर्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेज लगाए (दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिया गया है)
- तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
- छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।
नरेगा पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज
नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है उसकी पूरी लिस्ट नीचे दिया गया है। ये सभी दस्तावेज जॉब कार्ड पंजीकरण के लिए मान्य किये जाते है –
- पासपोर्ट साइज फोटो।
- आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
- वोटर आईडी कार्ड।
- राशन कार्ड।
- बैंक पास बुक की छायाप्रति।
सामान्य प्रश्न (FAQ)
मनरेगा में काम के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म या सादे कागज में आवेदन लिखें। फिर इसे ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें। इसके बाद उपलब्धता के अनुसार आपको ग्राम अंतर्गत काम मिल जायेगा।
मनरेगा योजना के अंतर्गत गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रमिकों के लिए कार्य का समय सुबह 6.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्रामकाल को सम्मिलित करते हुए निर्धारित किया गया हैं। इस अवधि के दौरान सुबह 10.30 बजे से प्रात: 11 बजे तक भोजन-विश्राम का समय रहेगा।
हाँ, आप नरेगा कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आवेदन फॉर्म को भरकर और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइये। वहां से आपका आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर दिया जाता जायेगा।
नरेगा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें, इसकी जानकारी आसान भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति बहुत आसानी से जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कर पायेगा। आगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या नरेगा योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।
नरेगा ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी सभी पात्र लाभार्थी के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अगर आप व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर करते है, तब काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक जॉब कार्ड धारक है तो गूगल सर्च बॉक्स में jobcardlist.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। आपको नई – नई जानकारी यहाँ मिलेगा। धन्यवाद !
Sir
Mere pas ration card nahi h
Kya baki sab documents h
Kya me narega job Card apply kar Sakta hu
हाँ सर, वो सभी डॉक्यूमेंट वैकल्पिक है। अगर एक नहीं है तब दूसरे का इस्तेमाल कर सकते है।
मुझे ऑनलाइन ही सबमिट करना है कैसे करूं
सर ये ग्राम पंचायत के द्वारा बनाया जाता है।
Sir mujhe online hi rajrstrion krna he kese krooo
Ramesh shelke jamb yavatmal Maharashtra
जॉब कार्ड की जरूरत है
Mujhe job Card banvana hai
मनरेगा में नाम दर्ज करवाना है
Narega mein Naam darj karana hai
हां नाम जोड़ना
Jobe card ka form bharkar kaha dena hota ha btao ser jee
ग्राम पंचायत या सम्बंधित विभाग के कार्यालय में।
महात्मा गांधी नरेगा में आवेदन करना
Vivek Kumar
Sir ji narega card online apply kaise kare plz reply
नरेगा योजना कि सख्त जरुरत है।
नया बनाना
Mai viklang aadmi hu mere pass viklang prmad patr hai udid card bhi 90/ hai phir mujhhe koi labh nhi mila
Sir nya job card online nhi ho the he November 2021 se jun 2022 tk 8 mine se nhi ho rha he sir me rajasthan ke nagaur district se hu
मेरा स्वम का जॉब कार्ड नही है परंतु मैं दूसरे के जॉब कार्ड का सदस्य हु तो किया मैं अलग जॉब कार्ड बनवा सकता हु या बन सकता है
is Yojana ka Labh shahri Kshetra ke log utha sakte hain kya
Agar voter id nhi h baki sab h kya kre
वोट आईडी की जरुरत होती है सर
Kaptangnj karitin kushinagar utter prdhesh 274301
मेरा लेबरकार्ड बना है
Mujhe nrega me koi badi post mil sakti hai ?
Sir ji online name kesa लिखते है
Rashan card nhi he to kya Bina rashan card ka nhi banega
Sir mere pas voter id or rashan card dono hi nhi h kya me apply kr skti hu