नरेगा आवेदन फॉर्म 2024 ऑनलाइन पंजीकरण

नरेगा आवेदन फॉर्म : यहाँ जानेंगे कि नरेगा जॉब कार्ड योजना हेतु पंजीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म डाउनलोड कैसे करें ? nrega के तहत ग्राम पंचायत स्तर में बहुत से विकास कार्य किये जाते है। जैसे – सड़क निर्माण, तालाब गहरीकरण आदि। इस कार्य में अपना योगदान देने यानि काम में शामिल होने के लिए जॉब कार्ड की जरुरत होती है। अगर आपके पास नहीं है तब नरेगा आवेदन फॉर्म को भरकर पंजीकरण के लिए देना होता है। आप नरेगा का ये आवेदन फॉर्म यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो।

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के तहत जॉब कार्ड वितरित किया जाता है। जॉब कार्ड पाने के लिए आपको नरेगा आवेदन फॉर्म को भरकर जमा करना होता है। ये फॉर्म आप घर बैठे ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हो। लेकिन अधिकांश लोगों को इसकी जानकारी नहीं होने के कारण आवेदन फॉर्म के लिए परेशान होते रहते है। इसलिए यहाँ हमने इस पंजीकरण फॉर्म का डायरेक्ट लिंक दे रहे है। इससे आप सिर्फ एक क्लिक में इस फॉर्म को प्राप्त कर सकेंगे।

नरेगा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन 2024

योजना का नाममहात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार योजना (मनरेगा)
फॉर्म का नामनरेगा आवेदन फॉर्म
वर्ष2022
फॉर्म टाइपपीडीऍफ़
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म हिंदीयहाँ क्लिक करें
डाउनलोड जॉब कार्ड फॉर्म इंग्लिशयहाँ क्लिक करें
जॉब कार्ड धारकों की सूचीयहाँ देखें
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ?

नरेगा जॉब कार्ड फॉर्म प्राप्त करने के बाद आप बहुत आसानी से आवेदन कर सकते है। इसके लिए नीचे बताये गए स्टेप को ध्यान से पढ़ें –

  • सबसे पहले नरेगा आवेदन फॉर्म को प्रिंट करके अपने पास रखें। आप किसी ग्राहक सेवा केंद्र या ई-मित्र के पास भी ये आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते है।
  • अगर ये आवेदन फॉर्म प्राप्त करने में आपको परेशानी आये तो कोरे कागज में आवेदन लिखकर भी जमा कर सकते है।
  • आवेदन फॉर्म में आवेदक का नाम, एवं पूरा पता भरें।
  • फिर सदस्यों का पूरा विवरण भरें।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद सबसे नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करें।
  • अब इस फॉर्म के साथ निर्धारित सभी दस्तावेज लगाए (दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिया गया है)
  • तैयार किये गए नरेगा आवेदन फॉर्म को ग्राम पंचायत में जमा कर दें।
  • छानबीन समिति द्वारा आपके आवेदन की जाँच उपरान्त सही पाए जाने पर 30 दिनों में आपको जॉब कार्ड जारी कर दिया जाता है।

नरेगा पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेज लगते है उसकी पूरी लिस्ट नीचे दिया गया है। ये सभी दस्तावेज जॉब कार्ड पंजीकरण के लिए मान्य किये जाते है –

  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी।
  • वोटर आईडी कार्ड।
  • राशन कार्ड।
  • बैंक पास बुक की छायाप्रति।

मनरेगा का वेतन कितना है यहाँ देखें लिस्ट

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऐसे करें ऑनलाइन

नरेगा में हाजिरी ऐसे चेक करें ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक ऐसे करें

नरेगा मस्टर रोल ऐसे देखें ऑनलाइन

सामान्य प्रश्न (FAQ)

मनरेगा में काम के लिए आवेदन कैसे करें ?

मनरेगा में काम के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदन फॉर्म या सादे कागज में आवेदन लिखें। फिर इसे ग्राम पंचायत कार्यालय में जमा कर दें। इसके बाद उपलब्धता के अनुसार आपको ग्राम अंतर्गत काम मिल जायेगा।

मनरेगा में कितने घंटे काम करना पड़ता है ?

मनरेगा योजना के अंतर्गत गर्मी के मौसम को देखते हुए श्रमिकों के लिए कार्य का समय सुबह 6.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक विश्रामकाल को सम्मिलित करते हुए निर्धारित किया गया हैं। इस अवधि के दौरान सुबह 10.30 बजे से प्रात: 11 बजे तक भोजन-विश्राम का समय रहेगा।

क्या मैं नरेगा कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकता हूं ?

हाँ, आप नरेगा कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है। इसके लिए आवेदन फॉर्म को भरकर और सभी जरुरी डॉक्यूमेंट के साथ नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र में जाइये। वहां से आपका आवेदन ऑनलाइन अप्लाई कर दिया जाता जायेगा।

नरेगा आवेदन फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कैसे करें, इसकी जानकारी आसान भाषा में यहाँ बताया गया है। अब कोई भी पात्र व्यक्ति बहुत आसानी से जॉब कार्ड के लिए पंजीकरण कर पायेगा। आगर इसमें आपको किसी तरह की परेशानी आये या नरेगा योजना से सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

नरेगा ऑनलाइन पंजीकरण की जानकारी सभी पात्र लाभार्थी के लिए बहुत उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को अगर आप व्हाट्सएप्प एवं फेसबुक पर शेयर करते है, तब काफी लोगों को फायदा मिलेगा। इस वेबसाइट पर हम जॉब कार्ड से सम्बंधित सभी तरह की जानकारी प्रदान करते है। अगर आप एक जॉब कार्ड धारक है तो गूगल सर्च बॉक्स में jobcardlist.in सर्च करके भी यहाँ आ सकते है। आपको नई – नई जानकारी यहाँ मिलेगा। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें