जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें ऑनलाइन 2024

जॉब कार्ड अकाउंट चेक 2024 : यहां हम जानेंगे कि जॉब कार्ड यानि मनरेगा का पेमेंट चेक कैसे करें ? MGNREGA में काम करते है तब job card account check online करने की सुविधा उपलब्ध है। ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार ने नरेगा से सम्बंधित जानकारी ऑनलाइन उपलब्ध करवाने के लिए वेब पोर्टल बनाया है। इस वेब पोर्टल पर कोई भी व्यक्ति अपने किये गए काम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकता है, साथ ही खाते में कितना पैसा जमा किया गया है इसकी जानकारी भी देख सकता है।

ऑनलाइन जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने की सुविधा सभी जॉब कार्ड धारियों के लिए बहुत ही उपयोगी है। लेकिन अधिकांश लोगों को इस सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होने से इसका लाभ नहीं ले पा रहे है। इसलिए इस पोस्ट में हमने स्टेप by स्टेप बहुत ही आसान तरीके से बता रहे है कि अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करते है ? इसकी प्रक्रिया को पूरी तरह समझने के लिए पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िए।

जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन

जानकारीजॉब कार्ड अकाउंट चेक (job card account check)
माध्यमऑनलाइन (Online)
राज्यसभी राज्य (all india)
विभागग्रामीण विकास मंत्रालय
लाभjob card me account check
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें ?

स्टेप-1 nrega.nic.in वेब पोर्टल को ओपन करें

जॉब कार्ड अकाउंट की जानकारी देखने के लिए हमें सबसे पहले nrega.nic.in वेब पोर्टल में जाना होगा। आपकी सुविधा के लिए हमने इस वेब पोर्टल का डायरेक्ट लिंक यहाँ दे रहे है। इसके द्वारा आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे – यहाँ क्लिक करें

स्टेप-2 अपना राज्य का नाम चुनें

जैसे ही वेब पोर्टल स्क्रीन पर खुलेगा, आपको भारत के सभी राज्यों का नाम दिखाई देगा। यहाँ आप जिस राज्य से है या जिस राज्य का जॉब कार्ड अकाउंट चेक करना चाहते है उसे सेलेक्ट करें।

जॉब-कार्ड-अकाउंट-चेक

स्टेप-3 जिला का नाम चुनें

राज्य सेलेक्ट करने के बाद उस राज्य के अंतर्गत जितने भी जिले होंगे, उसकी लिस्ट खुलेगा। यहाँ आपको अपने जिला का नाम सेलेक्ट करना है।

select-district

स्टेप-4 ब्लॉक/तहसील का नाम चुनें

जिला सेलेक्ट करने के बाद उस जिले के अंतर्गत आने वाले सभी जनपद/ब्लॉक/तहसील की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपना तहसील का नाम सेलेक्ट करना है।

तहसील-चुनें

स्टेप-5 ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करें

जैसे ही आप अपना जनपद/ब्लॉक/तहसील का नाम सेलेक्ट करेंगे, उसके अंतर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायत की लिस्ट खुलेगा। इसमें आपको अपने ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है।

ग्राम-पंचायत-चुनें

स्टेप-6 Consoliodate Report of Payment to Worker विकल्प को चुनें

अगले स्टेप में स्क्रीन पर जॉब कार्ड से सम्बंधित अलग अलग जानकारियों का विकल्प दिखाई देगा। नरेगा जॉब कार्ड खाता चेक करने के लिए इसमें आपको R3 Work वाले बॉक्स में Consoliodate Report of Payment to Worker ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।

जॉब-कार्ड-अकाउंट-चेक

स्टेप-7 Work Name (Work Code) को चुनें

अब स्क्रीन पर आपके द्वारा सेलेक्ट किये गए सभी मनरेगा जॉब कार्ड धारियों का विवरण खुल जायेगा। इसमें आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम के अलावा अन्य विवरण दिखाई देगा। इसमें आपको अपना नाम खोजना है। नाम मिल जाने के बाद नाम के साथ दिए गये Work Name (Work Code) को सेलेक्ट करें। जैसे स्क्रीनशॉट में हमने बताया है।

कार्य-का-नाम-चुनें

स्टेप-8 जॉब कार्ड अकाउंट चेक करें

जैसे ही आप Work Name (Work Code) सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर उस कार्य का विवरण खुल जायेगा। यहाँ आप अपना जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है। इसमें आपको कब से कब का पैसा भेजा गया है, कितने दिन का कार्य का पैसा भेजा गया है, कुल कितने रूपये आपके खाते में जमा हुआ है और कब जमा हुआ है ये सभी विवरण मिल जायेगा।

जॉब-कार्ड-अकाउंट-चेक

बैंक पासबुक में चेक करें कि मनरेगा जॉब कार्ड का पैसा आया है या नहीं

हमने जैसे ऊपर आपको बताया है उस प्रक्रिया के द्वारा ऑनलाइन अपना जॉब कार्ड अकाउंट देख सकते है। इसके साथ अपने बैंक की पासबुक में भी पता कर सकते है कि मनरेगा का पेमेंट आया है या नहीं और आया है तो कब आया है। इसके लिए आपके जॉब कार्ड में लिंक बैंक अकाउंट के पासबुक को अपडेट करवाना होगा। अपडेट करवाने के लिए आप अपने बैंक की ब्रांच में जा सकते है। इसके पास स्टेटमेंट में आपको पता चल जायेगा कि मनरेगा का पेमेंट आपके अकाउंट में जमा हुआ है या नहीं।

सारांश –

जॉब कार्ड अकाउंट चेक करने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट nrega.nic.in में जाना है। इसके बाद अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना है। फिर अपने जिला, ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत का नाम सेलेक्ट करना है। अब मनरेगा रिपोर्ट देखने के विकल्प आएगा। यहाँ payment to worker विकल्प को चुनना है। अब मनरेगा के अंतर्गत किये गए कार्य की लिस्ट आएगा। यहाँ कोई भी कार्य को सेलेक्ट करके अपना नरेगा जॉब कार्ड अकाउंट चेक कर सकते है।

राज्यों का नाम जहाँ जॉब कार्ड अकाउंट चेक ऑनलाइन कर सकते है –

यहाँ हमने उन सभी राज्यों का नाम लिस्ट में दिया है जहाँ के जॉब कार्ड धारक अपना जॉब कार्ड अकाउंट ऑनलाइन चेक कर सकते है।

Andhra Pradesh (आंध्र प्रदेश)Odisha (उड़ीसा)
Assam (असम)Punjab (पंजाब)
Arunachal Pradesh (अरुणाचल प्रदेश)Rajasthan (राजस्थान)
Bihar (बिहार)Sikkim (सिक्किम)
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़)Tamil Nadu (तमिल नाडू)
Gujarat (गुजरात)Tripura (त्रिपुरा)
Haryana (हरियाणा)Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश)
Himachal Pradesh (हिमाचल प्रदेश)Uttrakhand (उत्तराखंड)
Jammu And Kashmir (जम्मू और कश्मीर)West Bengal (पश्चिम बंगाल)
Jharkhand (झारखंड)Andaman And Nicobar (अंडमान और निकोबार)
Kerla (केरल)Dadra & Nagar Haveli (दादर और नगर हवेली)
Karnataka (कर्नाटक)Daman & Diu (दमन और दिउ)
Maharashtra (महाराष्ट्र)Goa (गोवा)
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश)Lakshadweep (लक्षद्वीप)
Manipur (मणिपुर)Puducherry (पुडुचेरी)
Meghalaya (मेघालय)Chandigarh (चंडीगढ़)
Mizoram (मिजोरम)Telangana (तेलंगाना)
Nagaland (नागालैंड)Ladhakh (लद्दाख)

नरेगा आवेदन फॉर्म 2024 ऑनलाइन पंजीकरण

जॉब कार्ड धारकों की सूची 2024 आल इंडिया

जॉब कार्ड नंबर कैसे निकाले घर बैठे ऑनलाइन

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2024 ऑनलाइन चेक कैसे करें

नरेगा मस्टर रोल कैसे देखें ऑनलाइन

जॉब कार्ड अकाउंट चेक कैसे करें, इसकी जानकारी स्टेप by स्टेप सरल तरीका यहाँ बताया गया है। अब सभी जॉब कार्डधारी ऑनलाइन मनरेगा का पेमेंट चेक कर सकेंगे। अगर अकाउंट चेक करने में आपको कोई परेशानी आये या इससे सम्बंधित आपके मन में कोई सवाल हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते है। हम बहुत जल्दी आपको रिप्लाई करेंगे।

MGNREGA job card account check करने की जानकारी सभी जॉब कार्ड धारकों के लिए बहुत ही उपयोगी है। इसलिए इस जानकारी को उन्हें अवश्य करें। इससे उन्हें भी अपना अकाउंट देखने में आसानी होगी। इस वेबसाइट पर जॉब कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी शेयर करते है। अगर आप जॉब कार्ड से सम्बंधित ऐसे ही लेटेस्ट और उपयोगी जानकारी पाना चाहते हो तब गूगल पर jobcardlist.in सर्च करके भी इस वेबसाइट पर आ सकते हो। धन्यवाद !

Job Card List

हेलो दोस्तों, इस वेबसाइट पर आपको मनरेगा योजना के तहत नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट, मनरेगा का पेमेंट, मस्टर रोल देखना, नरेगा में अपना हाजिरी चेक करना, पैसा कब आएगा इसे चेक करने की सम्पूर्ण जानकरी मिलेगा।

जॉब कार्ड से समबन्धित अपनी समस्या या सुझाव यहाँ लिखें